उन्नाव।।जनपद में जन समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा जनसुनवाई प्रणाली को आसान बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा कलेक्ट्रेट में जनसंवाद अभियान का फीता काट कर शुभारम्भ किया गया।
नव स्थापित जनसुनवाई प्रणाली के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट में एकीकृत रूप से राजस्व विभाग, विकास विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग व कृषि विभाग से संबंधित समस्याओं के निवारण तथा असमर्थ व्यक्तियों को प्रार्थना पत्र लिखवाने हेतु निःशुल्क सुविधा प्रदान करने के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित कराए गए हैं। जनसुनवाई नियमित रूप से प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक की जाएगी। पूर्व में की गयी जनसुनवाई को अन्तिम कार्यवाही/परिणाम तक ले जाना, तकनीकी रूप से फेल हुई सुनवाई का फाॅलोअप करना तथा वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की शिकायत लेकर आता है तो सबसे पहले यहां तैनात कर्मचारियों द्वारा शिकायत निवारण के संबंध में शिकायत कर्ता को पूरी जानकारी दी जाएगी। विशेष शिकायतों में विकास खण्ड एवं तहसील स्तर पर वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से शिकायत कर्ता से सीधा जुडा जा सकेगा। इससे जन सामान्य को कलेक्ट्रेट के अकारण चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और शिकायतों के निस्तारण में कम समय में बेहतर परिणाम मिलेंगे।
इस अवसर पर सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम (वि0/रा0) नरेन्द्र कुमार, एडीएम न्यायिक विकास कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शुभम यादव, सूचना अधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।