उन्नाव।। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, सकुशल, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा निर्वाचन संबंधी समस्त प्रभारी अधिकारियों एवं आरओ/एआरओ के साथ आवश्यक बैठक की गयी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह द्वारा मतदान/मतगणना हेतु कार्मिकों की नियुक्ति, पोलिंग पार्टी की रवानगी, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, कंट्रोल रूम, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, लेखन सामग्री/मतपेटी एवं मतपत्र व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों हेतु वाहन एवं ईधन व्यवस्था, डाक मतपत्र व्यवस्था, वीडियोग्राफी/सीसीटीवी/डिजिटल कैमरा/वेब कास्टिंग व्यवस्था, टेंट/फर्नीचर/बैरीकेडिंग एवं प्रकाश व्यवस्था, मीडिया सेल एवं संचार आदि व्यवस्थाओं से संबंधित प्रभारी अधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी लोग अपने-अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें तथा निर्वाचन आयोग के निर्देश/गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करते हुए अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। कोई भी समस्या होने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी से सहयोग लेकर निर्वाचन कार्य को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्व ढंग से सम्पन्न कराएं। सभी एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय बनाकर आचार संहिता प्रभावी होने के उपरान्त लगातार भ्रमण शील रहें। प्रत्येक बूथ पर मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से रहनी चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। यदि कोई व्यक्ति मतदाताओं को प्रलोभन देकर या डरा धमकाकर किसी पार्टी/उम्मीदवार विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली विभिन्न शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण करें। उन्होंने प्रभारी कार्मिक प्रशिक्षण को निर्देश दिए कि मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने हेतु शेड्यूल तैयार कर बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए ताकि मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि प्रभारी स्वीप गांव-गांव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।।