सोमवार को कानपुर में लाल बंगला एन टू रोड पर जमकर बवाल हुआ। यहां कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) का बुलडोजर कथित अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंच गया। दरअसल, लाल बंगला एन टू रोड में आज केडीए का बुलडोजर पहुंचा। इस दौरान वहां से कथित अवैध अतिक्रमण हटाने का काम शुरु हुआ। इसी बीच सपा नेता फतेह बहादुर गिल मौके पर पहुंच गए।
गिल ने कहा कि केडीए अवैध अतिक्रमण के नाम पर एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। गिल ने केडीए की कार्रवाई का विरोध किया तो वहां मौजूद भाजपा कार्रकर्ताओं से उनकी मारपीट हो गई। पुलिस ने भी सपा नेता के साथ जोर-जबरदस्ती करते हुए उन्हें गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, लेकिन बवाल बढ़ गया। वहीं, प्लॉट पर रह रहीं महिला प्रीति मिश्रा का आरोप है कि हमको गलत ढंग से हटाया जा रहा था, फतेह बहादुर गिल आए तो बीजेपी वालों ने मारना शुरू कर दिया, पुलिस के सामने हमें पिटा गया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के चचेरे भाई मधुकर महाना और सपा नेता फतेह बहादुर गिल के बीच जमकर मारपीट हुई। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन नियंत्रण नहीं रहा। इसके बाद मामले में आसपास के थानों की पहुंची फोर्स ने मामले को शांत कराया।