सचिन पाण्डेय
उन्नाव। एसडीएम और सीओ के साथ ए आर टी ओ ने गुरुवार को उन्नाव-हरदोई मुख्यमार्ग के दुर्घटना बाहुल्य स्थानों का चिन्हांकन कर स्पीड ब्रेकर और संकेतात्मक बोर्ड लगाए जाने की रूपरेखा तैयार की। ऐसे 12 स्थानों का चयन कर अवर अभियंता लोकनिर्माण ने खाका खींचा। एआरटीओ आदित्य कुमार त्रिपाठी ने मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे है।
एआरटीओ आदित्य कुमार त्रिपाठी व लोकनिर्माण अभियंता अक्षय कुमार ने गुरुवार को एसडीएम प्रज्ञा पाण्डेय, सीओ ऋषिकांत शुक्ला व इंस्पेक्टर श्यामनरायण सिंह के साथ हरदोई
उन्नाव मुख्यमार्ग के गांव माथर पहुचे जहा सेंट्रल बैंक समीप पूर्व में हुए मार्ग दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्पीड ब्रेकर बनाये जाने के लिए चिन्हित किया गया। इसके बाद जसरा
मारूफपुर व हुलासी कुंआ के बीच तीर्व मोड़ वाले क्षेत्र पर भी साइन बोर्ड की आवश्यकता बताई गयी। कस्बा सीमा के विधुत उपकेंद्र समीप पुलिया के पास तीब्र मोड़ पर अत्यधिक
दुर्घटनाए होने पर साइन बोर्ड व दोनों ओर स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता बताई। कस्बे के प्रारंभ में ही माया पैलेस समीप, सीएचसी के समक्ष व हर समय भीड़ वाले तहसील कार्यालय के
समक्ष नाना राव पेशवा मार्ग मोड़ पर भी स्थान चिन्हित किया। कोतवाली चौराहा, जटपुरवा व कुसैला मोड़, बह्मना तिराहा व अटवा पुलिया समीप खतरे के सभी स्थानों का चिन्हांकन कर
साइन बोर्ड व ब्रेकर की आवश्यकता का जाना गया। सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि सड़क किनारे पीली पट्टी, गति अवरोधक, साइन बोर्ड लगाए जाने के अलावा शराब पीकर
वाहन चलाने वाले बिना लाइसेंस के अवयस्क, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बाइक लहराने वाले युवकों पर पैनी नजर रखी जाएगी।