देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।थाना हसनगंज पुलिस द्वारा एक वारंटी युवक को एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 02.10.2023 को उ0नि0 धर्मवीर सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा वारन्टी राजू पासी पुत्र नत्था पासी नि०ग्राम टिकवामऊ थाना हसनगजं उन्नाव उम्र 40 वर्ष को कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर ग्राम टिकवामऊ तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-311/23 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया।