उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

अचलगंज पुलिस व एसओजी टीम ने बंदूक लुटने वाले दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

देवेन्द्र तिवारी

उन्नाव। थाना अचलगंज पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 28.07.2023 को थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड से लाइसेन्सी बन्दूक की लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले दो अभियुक्तों को एक अदद लूटी हुई एक नली लाइसेन्सी बन्दूक 12 बोर, लूट की घटना में प्रयुक्त हॉण्डा मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

जगरूप यादव पुत्र स्व0 देवीशंकर निवासी ग्राम नयाखेडा पोस्ट शेषपुर नरी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव ने थाना अचलगंज पर तहरीरी सूचना दी कि वह रोजाना की भांति दि 28.7.2023 को कैलको कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करने अपनी साइकिल से जा रहा था “मेरे दाहिने कंधे पर मेरी लाइसेन्सी SBBL बन्दूक 12 बोर जिसका लाइसेन्स नं0 9422/PS को0 उन्नाव है, भी लटकी हुयी थी। जब मैं इन्डस्ट्रील एरिया बंथर में अल्लादास फैक्ट्री के निकट रोड पर समय करीब 7.30 बजे पहुंचा तो दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार लड़को ने मेरे कंधे पर लटकी बन्दूक को छीन लिया तथा भाग गये”।

प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 153/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। दिनांक 24.09.2023 थानाध्यक्ष प्रशान्त द्विवेदी, उ0नि0 रविशंकर मिश्रा, व0उ0नि0 बृजेश यादव, उ0नि0 विमलकान्त गोयल मय हमराह फोर्स एवं SOG टीम प्रभारी निरीक्षक डीपी तिवारी मय हमराह टीम द्वारा यू0पी0एस0आई0डी0सी0 बन्थर मार्ग नं0 2 पावर हाऊस के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की जा रही चेकिंग दौरान मोटर साइकिल नं0 UP 35AB 7451 सवार अभियुक्तगण 1.मनीष पुत्र स्व0 जागेश्वर निवासी ग्राम खंजीखेडा थाना कोतवाली उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष 2. विनय कुमार पुत्र श्री प्रकाश निवासी ग्राम लोचनखेडा थाना कोतवाली उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष को रोका गया, जिससे दोनों मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया। जामा तलाशी में मनीष के कब्जे से 430 रु0, एक अदद मोबाइल VIVO Y 31 बरामद हुआ तथा विनय कुमार के कब्जे से 508 रु0 व एक अदद मोबाइल OPPO reno 8 5G कम्पनी बरामद हुआ । दोनो मोटर साइकिल सवार से भागने का कारण पूछने पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोगो ने दिनांक 28.07.2023 की शाम करीब साढ़े सात बजे इसी मो0सा0 नं0 UP 35AB 7451 पर बैठकर इण्ड्रस्ट्रियल एरिया अल्लादास फैक्ट्री के पास से एक साइकिल पर जा रहे व्यक्ति से एक 12 बोर एक नली बन्दूक लूटी थी । जिसे हम लोगो में आपसी सहमति से मनीष कुमार के घर में बने कमरे में रखे भूसे के अन्दर छिपा दिया है। वादी मुकदमा को मौके पर बुलाकर अभियुक्तगण की निशांदेही पर ग्राम खंजीखेडा स्थित अभियुक्त मनीष उपरोक्त के घर से कमरे में भरे भूसे के अन्दर से एक 12 बोर एक नाल बन्दूक को बरामद किया गया। वादी मुकदमा ने बन्दूक को देखकर पहचानते हुये बताया कि यह उसकी ही लाइसेन्सी बन्दूक है । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0दं0वि0 की बढ़ोत्तरी की गई। दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button