सुल्तानपुर।जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी अंतर्गत सेमरी बाजार निवासी बृजेश मोदनवाल के घर एक पुत्री ने जन्म लिया था। इसकी जानकारी मिलने पर बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे किन्नरों का एक समूह उनके घर आ पहुंचा। नेग में 21 हजार रुपए की मांग शुरू कर दी। गृह स्वामी ने 51 सौ रूपए देने की बात कही। लेकिन किन्नरों ने मना कर दिया और मनमानी पूर्ण बर्ताव करने लगे। इसका विरोध करने पर किन्नरों ने सड़क पर आकर हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इक्कठा हो गई। इसी बीच दो किन्नरों ने अपने कपड़े उतार दिए। जिससे ग्रामीणों और किन्नरों के बीच विवाद शुरू हो गया और मारपीट होने लगी। किन्नर भागकर सेमरी पुलिस चौकी पहुंचे और अपने अखाड़े की गुरु बबिता को फोनकर इसकी सूचना दी। तीन गाड़ियों में दर्जनों से अधिक किन्नर मौके पर पहुंचे। अचानक किन्नरों की भीड़ देखकर पुलिस फोर्स सकते में आ गई। करीब एक घंटे तक काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों और किन्नरों के बीच समझौता लिखवाकर मामले को शांत कराया।