सचिन पाण्डेय
उन्नाव।सफीपुर बांगरमऊ मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत निकाली गई प्रभात फेरी।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत निकाली गई प्रभात फेरी,, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस महापर्व को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार, बृहस्पतिवार को आर आर डीएस इंटर कॉलेज बांगरमऊ के छात्र-छात्राओं के द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विशाल प्रभात फेरी निकालकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया,, जिसमें छात्र-छात्राओं ने,,मेरा देश मेरा अभिमान है मेरे देश की माटी मेरी शान है,,
हर घर तिरंगा हर घर शान यही है हमारे देश की पहचान,
सभी धर्म की यही पहचान और चलाएं मेरी माटी मेरा देश अभियान,, नारों को लगाकर सभी के अंदर देश प्रेम की भावना को जागृत किया,, तथा यह संदेश दिया, कि प्रत्येक भारतीय को मिलकर देश की प्रभुता एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए अनवरत प्रयत्नशील रहना है। विद्यालय की प्रधानाचार्या वर्षा रानी मिश्रा ने बताया प्रभात मेरी माटी मेरा देश,, मिट्टी को नमन वीरों का वंदन,,, अर्थात देश के लिए बलिदान देने वाले तथा देश को आजाद कराने वाले वीरों के लिए यह समर्पित अभियान है।प्रभात फेरी फायर ब्रिगेड स्टेशन से उन्नाव हरदोई रोड होते हुए नाना मऊ तिराहा से माणापुर रोड होते हुए विद्यालय आकर समाप्त हुई,, इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या वर्षा रानी मिश्रा शिक्षक तुषार सिंह, अनूप कश्यप ,सर्वोत्तम रस्तोगी ,आशुतोष, रामचंद्र त्रिवेदी, विकास तिवारी, के अलावा समस्त स्टॉप उपस्थित रहा।