संवाददाता इरफान कुरैशी।।
(उत्तरी) क्षेत्र के थाना मड़ियांव पुलिस ने 1 अंतर्राष्ट्रीय शातिर वंचित वाहन चोर को किया गिरफ्तार, क्राइम टीम की संयुक्त टीम द्वारा, थाना ठाकुरगंज व थाना मड़ियांव के कई अभियोगों में वांछित अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर, मुखबिर की सूचना पर, लखनऊ आया है पावर हाउस चौराहे पर मौजूद है, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर बताए हुए जगह पर पहुंचकर मुखबिर मौजूद था इशारा कर पुलिस टीम ने घेरघार के पुलिस हिरासत में लिया, पकड़ा हुआ आरोपी भागने की फिराक में था लेकिन थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया गिरफ्तार किया, पकड़े गया व्यक्ति से उसका नाम पूछा उसने अपना नाम इमरान उर्फ अमान बताया,नि0,53 फतेवाड़ी ऊरुवापार अल्मोमिन सोसाइटी थाना बेजलफर जनपद अहमदाबाद गुजरात,
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है,