सपा दिनों दिन ढलती जा रही उम्र अनुसार, लगभग 20 की उम्र से सपा पार्टी में जान फूंकने युवा नेता युवजन सभा लखनऊ महानगर के 2006 में उपाध्यक्ष रहे,पश्चिम विधान सभा वार्ड कुंवर ज्योति प्रसाद से 20 वर्षों तक सपा के साथ रहे,संतोष सिंह ने किया समाजवादी पार्टी का त्याग,बीजेपी में शामिल।
सपा दिनों दिन ढलती जा रही उम्र अनुसार, लगभग 20 की उम्र से सपा पार्टी में जान फूंकने युवा नेता युवजन सभा लखनऊ महानगर के 2006 में उपाध्यक्ष रहे श्री संतोष सिंह ने अपने सैकड़ों साथियों संग किया समाजवादी पार्टी से किनारा
राजधानी में इन दिनों समाजवादी पार्टी के भीतर खासकर युवाओं में भारी रोष उत्पन्न हो चला है जिसका नुकसान अब दिखने भी लगा है।अपनी पढ़ाई की उम्र में छात्र नेता रहे, संतोष सिंह ने सपा का दामन थामा तो दिन रात पार्टी को आगे बढ़ाने,छोटे बड़े चुनाव में ताकत झोंक जिताते रहे,पर कुछ खराब बयानों और अपने पराए की चिंता में लगे, अखिलेश यादव को छोड़। अब माननीय विधायक बीजेपी सरोजनी नगर श्री राजेश्वर सिंह के कंधों को मजबूत करने बी जे पी में शामिल हो गए।संतोष सिंह समाजवादी व्यापार सभा 2014 से 2019 तक लगातार जिला उपाध्यक्ष भी बने रहे।
संतोष सिंह के साथ साथ कद्दावर नेता सुनील कनौजिया ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता मुख्य रूप से ग्रहण की। सुनील कनौजिया जी भी 15 वर्षों से समाजवादी पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता रहे थे,साथ ही जोगेंद्र सिंह चंदेल दवेंद्र सिंह,अंनू सोनकर, विश्वनाथ श्रीवास्तव,अमित द्विवेदी,ऋषभ श्रीवास्तव,अरुण कुमार मुन्ना,अनुभव अस्थाना,डॉक्टर आदित्य प्रताप सिंह,साजन रावत,अवनीश कुमार सिंह,रवि सिंह,रोहित कनौजिया,अमित वर्मा,ज्ञानी,नागेंद्र यादव, संजय शर्मा,सचिन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर बीजेपी को सभी सीटों से जिताने और एक भी सीट सपा को ना मिले शपथ ली।और श्री राजेश्वर सिंह विधायक जी का दिल से आभार प्रकट किया।