सचिन पाण्डेय
उन्नाव। शुक्रवार को सफीपुर के महात्मा गांधी इंटर कालेज में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लवकुशनगर द्वारा आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एकत्र स्वय सेवको ने भाग लेकर उन्नाव जिला विभाग प्रचारक कौशल एवम जिला संघ कार्यवाह राम नरेश सिंह चौहान के दिशा निर्देश में अनुशासित ढंग से अपने गण वेश में सफीपुर नगर भ्रमण कर राष्ट्र चेतना का संदेश दिया।
अनुशासित ढंग से चल रहे हजारों स्वय सेवको के बीच एक ओर क्षेत्रीय विधायक बंबा लाल दिवाकर गणवेश में मार्च में शामिल थे तो दूसरी ओर बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार राष्ट्र को समर्पित स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन कर रहे थे।नगर में जगह जगह बड़ी संख्या में महिलाओ एवम पुरुषों ने राष्ट्र के प्रति समर्पित सेवको का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।पुलिस उपाधीक्षक ऋषि कांत मिश्र के दिशा निर्देश में प्रभारी निरीक्षक पवन सोनकर की अगुवाई में भारी पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा।स्वय सेवको के अनुशासित रहने के चलते पुलिस बल को ज्यादा परेशानी नही उठानी पडी।