ब्यूरो ऋषभ तिवारी उन्नाव
साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था आचमन का वार्षिक कवि सम्मेलन आगामी 15 अक्टूबर को होगा। मानेजाने कवि करेंगे काव्य। कार्यक्रम संयोजक उमा निवास बाजपेयी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सम्मेलन में राजस्थान से कुँवर जावेद, मथुरा से मनवीर मधुर, भोपाल से डा० अनु सपन, बाराबंकी से राम किशोर तिवारी व विकास बौखल, लखीमपुर से कारूख सरल आदि कवियों को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर काव्य संस्था के संरक्षक मनोज श्रीवास्तव राम सकल सिंह,प्रेम कुमार सिंह डी.के. मिश्रा,आर.पी. वर्मा सरस, गुलाब सिंह , बालकृष्ण अवस्थी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।