कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात जिले के गजनेर थाना इलाके में शराब के नशे में धुत एक युवक ने फावड़ा मारकर मासूम को मौत के घाट उतार दिया. वहीं बीच बचाव करने आई पत्नी और बेटी पर भी किया जनलेवा हमला. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदानगर इलाके के रहने वाले अवध शुक्ला की चौबेपुर के गांव मार्थनिकी रहने वाली रेशमा से 9 साल पहले शादी हुई थी. अवध शुक्ला का 6 साल का बेटा पुष्पेंद्र और तीन साल की बेटी पुष्पा है. बीते दो महीने से रेशमा अपने जीजा अनिल पासवान के गांव सीधेमऊ में रह रही थी. गुरुवार को अवध शुक्ला भी नशे की हालत में साढू अनिल पासवान के घर पहुंचा और पत्नी से झगड़ा करने लगा. जिसके बाद अनिल पासवान बीच बचाव करने आया तभी अवध ने पास में रखे फावड़े से पत्नी और साढू पर हमला कर दिया.
हमले के दौरान साढू की डेढ़ वर्षीय बेटी आरोही की मौत हो गई. जबकि घटना के दौरान अवध, उसकी पत्नी रेशमा और बेटी पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं शोर सुनकर घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में अकबरपुर सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने आरोपी अवध शुक्ला सहित पत्नी और बेटी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.