
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान राधा कृष्ण मंदिर के पास मौजूद थे, मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई,कि बालू मैदान के पास एक व्यक्ति एक झोले में गांजा भर कर किसी को बेचने की फिराक में हैं, इस सूचना पर थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने पुलिस टीम को गठित कर के रावना किया, पुलिस टीम पहुंच कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया, नाम पूछने पर अपना नाम अशरफ निवासी कृष्ण लोक कालोनी फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव लखनऊ, कब्जे से 460, ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों इसको धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
