लखनऊ।।।सुबह भ्रमण के दौरान सरस्वती शिक्षा विकास एवं सेवा संस्थान के सचिव आकाश त्रिपाठी ने दुबग्गा थाना में औपचारिक मुलाकात के लिये प्रवेश किया यहां पर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह से विचार विमर्श हुआ और गर्मी को देखते हुए सरस्वती शिक्षा विकास एवं सेवा संस्थान की तरफ से संस्था के सचिव आकाश त्रिपाठी ने संस्था के सदस्य वाशु व अपने बड़े भाई अभिषेक त्रिपाठी से एसी लगवाने का सहयोग मांगा उसके बाद थाना दुबग्गा पहुंच कर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह से थाने में संस्था के तरफ से ए सी लगवाने की अनुमति मांगी अनुमति मिलते ही संस्था के सदस्य वाशु व अभिषेक के साथ संस्था के सचिव आकाश त्रिपाठी ने एसी लगवाई जिसके बाद थाना दुबग्गा एसओ संतोष कुमार सिंह की पूरी टीम ने संस्था का धन्यवाद किया
Check Also
Close