देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्रामों रायपुर खैलामऊ, सराय इंदल, बल्हेमऊ में रवि प्रताप सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आवास, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड आदि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
रायपुर खैलामऊ ग्रामसभा में प्रधान अर्चना रावत ने रवि प्रताप सिंह का स्वागत किया। प्रधान प्रतिनिधि कमलेश रावत ने प्रधान सुनीता रावत, बचान सिंह,निर्मल कुमार, संजय शर्मा, उमेश ,दुलारे , विद्या भूषण ,रजत द्विवेदी, एडीओ मनोज कुमार, वीडीओ सुरेंद्र कुमार, शैलेन्द्र भारतीय आदि का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान राघवेंद्र सिंह भोला, सरवन कुमार, दीपिका गुप्ता, सोनी, सरोज कुमारी, अमित यादव आदि समेत अन्य विभागों के कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।वही ग्राम सराय इंदल में रवि प्रताप सिंह ने बताया कि गांव में जल्द ही गौशाला का उद्घाटन है। बताया कि जैतीपुर से सराय इंदल मार्ग व खेलकूद मैदान का कार्य जल्द शुरू होगा। वीडियो मनोज वर्मा, अमरेश वर्मा, संजय राजपूत, मनोज विक्रम, पूजा चौधरी आदि मौजूद रहे। वही ग्राम बल्हेमऊ में रज्जन यादव प्रधान प्रतिनिधि, सरिता रावत, राजकुमार सिंह, योगेश यादव टिंकू, वीडीओ रोहित राणा, आशीष पटेल, चंद्रजीत, सुशील कुमार आदि समेत अन्य कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।