सचिन पाण्डेय
उन्नाव। नवाबगंज खंड में मंगलवार बुधवार दो दिवसीय श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश रथ यात्रा एवं गोष्ठी हुई संपन्न। क्षेत्रीय लोगों ने सैकड़ों महिलाओं राम भक्तों का पुष्प वर्षा कर पूजित अक्षत कलश का स्वागत किया जय श्री राम के उद्घोष लगे माता बहनों की तरफ से पूजित अक्षत कलश की आरती उतारी गई यह यात्रा दुर्गा मंदिर से शुभारंभ होकर श्यामलाल इंटर कॉलेज होते हुए सदर बाजार, कुशंभी रोड होते हुए क्षेत्रीय पंचायत कार्यालय तक यात्रा गई। उसके बाद श्री राम जानकी मंदिर पहुंच कर कलश स्थापना कर यात्रा का समापन हुआ। कलश लेकर आए जिला प्रचारक जितेंद्र ने बताया आगामी 1 जनवरी से 15 जनवरी तक खंड नवाबगंज में पूजित अक्षत का समस्त हिंदू परिवारों में आमंत्रण के तौर पर पूजित अक्षत के साथ में श्री राम मंदिर का चित्र व श्री राम जन्मभूमि का इतिहास का पत्रक दिया जाएगा और परिवारों को अयोध्या दर्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन समस्त नवाबगंज खंड के मंदिरों पर सुंदरकांड, भजन कीर्तन व भंडारे के आयोजन का कार्यक्रम होगा। पूजित अक्षत कलश यात्रा में संघ से विनय विप्र, जिला से सह संघचालक डॉ रणेन्द्र, सह जिला कार्यवाह अंकित, खंड से संघचालक संतोष, सह संघचालक विवेक, खंड कार्यवाह राजपाल जी, सह खंड कार्यवाह आदित्य, खंड प्रचारक मयूर, विश्व हिंदू परिषद से पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डॉ विनोद मिश्रा, नितिन, राजकरन, शिवम, सुशील रिंकू, सोमेश, अंशुल, कार्तिकेय, अर्जुन, पप्पू व शुभांक सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, जगत पाल, निलेश दीक्षित, अखिलेश, हरिशंकर राठौर, मुकेश रावत महिला मंडल अध्यक्ष आशा जी भी उपस्थित रही। नगर अध्यक्ष दिलीप लस्करी, दुर्गा सेवा समिति नवाबगंज के दीनू मिश्रा, पप्पू द्विवेदी रामलीला कमेटी के रिंकू द्विवेदी, कार्तिकेय, मनोज गुप्ता व राजेश सिंह का विशेष सहयोग रहा। यात्रा में सैकड़ो माता बहनों ग्राम प्रधानों ने भी बढ़-चढ़कर सहभाग किया और यात्रा को सफल बनाया।