संवाददाता इरफान कुरैशी लखनऊ
देश विदेशों में विजयदशमी पर्व पर क्षत्रियों में असलहों (शस्त्र)पूजन की परम्परा जारी रही इसी पूजन के उपलक्ष्य में आज पारा रोड अर्जुन विहार,के समीप स्थित जय अम्बे विद्यालय में इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक श्री जमुना बक्श सिंह रैकवार (निर्भय) व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष सिंह
सूर्यवंशी,प्रदेश संगठन मंत्री जोगेंद्र सिंह चंदेल,
प्रदेश मंत्री विनय सिंह चौहान ने विधि विधान के साथ पारंपरिक शस्त्र पूजन कर असत्य पर सत्य की विजय के साथ अपने साथ उपस्थित संगठन के सदस्यों के समक्ष एक और क्षत्रिय श्री संजय सिंह पालीवाल जी को क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ जिले का प्रमुख कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया व अम्बे विद्यालय को श्रीराम क्षत्रिय सेना का संगठन कार्यालय घोषित किया।
देश की रक्षा को लेकर लिया शपथ इस पूजन समारोह में जिले के संगठन में सक्रिय अन्य सदस्यों ज़िला अध्यक्ष विजय सिंह धाकरे,ज़िला उपाध्यक्ष योगेश सिंह सिसौदिया, ज़िला उपाध्यक्ष इन्द्र सेन सिंह रैकवार,ज़िला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,ज़िला संगठन मंत्री संजय सिंह,ज़िला प्रवक्ता सचिन सिंह,ज़िला मीडिया प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, अशोक सिंह विशेन,राकेश सिंह जी,रीना सिंह जी,उमेश चंद्र सिंह,सार्थक सिंह,योग्यता सिंह के साथ भारत के सभी जाति धर्म के मान सम्मान व सबकी सुरक्षा में अपनी जान देकर भी पीछे न हटने व देश के लिए हर समय साथ खड़ा रहने की सौगंध भी दिलाई।और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस संगठन में बहुत तेजी से सदस्यों की संख्या में विस्तार को लेकर खुशी प्रकट की। प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह सूर्यवंशी ने प्रदेश के सभी क्षत्रिय जनों से संपर्क करने और श्रीराम क्षत्रिय सेना में शामिल होने के आह्वान भी किया देश के भीतर दुश्मनों से सावधान रहकर अपनी मातृभूमि की रक्षा को लेकर हर समय तैयार रहने की बात कहकर सबको विश्वास दिलाया कि श्रीराम क्षत्रिय सेना को जब भी किसी चीज की मदद की जरूरत पड़ेगी दिन रात साथ खड़े मिलेंगे।