
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के दिशा-निर्देशों पर मड़ियांव पुलिस को आवेदिका को विपक्षी द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने व मारपीट करने व पेट पर मारने से बच्चा पेट में मर जाने से गिरने व आवेदिका की पुत्री उम्र 11 वर्ष के साथ अनैतिक हरकत करने कपड़े उतारने व घसीटने विपक्षीगण द्वारा तेजाब डालकर जल देने की धमकी देने के संबंध में, प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया, आरोपी फरार चल रहा था, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा की सूझबूझ से आरोपी को गिरफ्तार किया, आरोपी अनूप कुमार सिंह निवासी ग्राम पलीगढ़ थाना सराय जनपद मऊ,थाना मड़ियांव के प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी की और आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। लखनऊ कमिश्नर के निर्देशों के तहत, पुलिस टीमें अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही हैं।
