
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में,थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को वादी आसिफ खान निवासी 109 195 सी मॉडल हाउस थाना अमीनाबाद जनपद लखनऊ, की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों द्वारा व अन्य लोगों का मोबाइल कूल ब्रिज रिजॉर्ट निकट इस्कॉन मंदिर के पास म्यूजिक कान्सर्ट से चोरी कर लिए जाने के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,1 खतीब शेख निवासी कमरा नंबर 5 बच्चीदेवी चला गोलीबार रोड पूर्वी निर्मल नगर पुलिस चौकी मुंबई,2 आकाश ताम्बे, दोनों आरोपी एक ही जगह मुंबई रहने वाले हैं, कब्जे से 6 मोबाइल जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है कि बरामद हुआ, थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए नजर आ रहे, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा,के नेतृत्व में आरोपीयों को गिरफ्तार कर,नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
