
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को वादिनी नुसरत जहां पत्नी आबिद हुसैन निवासी 350/340/14/16/मोहन रोड नजदीक आलमनगर अशोक बिहार लखनऊ के द्वारा लिखित तहरीर देकर सूचित किया, विपक्षी आरोपी रियाज निवासी गुलाब सिटी जेहटा रोड टीवीएस एजेंसी के सामने थाना दुबग्गा लखनऊ, आरोपी अपने आप को सरकारी नौकर बढ़कर जालसाजी व धोखाधड़ी करके एलडीए में, आवास दिलाने के नाम पर,2,90000, रुपए की ठगी की गई है, आरोपी को यह पता चला हमारे नाम पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है वांछित चल रहा था, पुलिस की सूझबूझ से आरोपी को गिरफ्तारी हुई,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
