
फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में ओवरलोडिंग का जल जला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं ,ऐसा लग रहा हैं कि जिलें में परिवहन विभाग समेत जिला का पुलिस प्रशाशन कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर रहा हैं , आएं दिन ओवरलोडिंग कही ना कही जिलें भर में कोई ना कोई दुर्घटना या सड़को के बुरे हालत होने की खबरें लगातार चल रही है , पर पता नहीं क्यों यह बात शासन स्तर तक नहीं पहुंच पा रही हैं। नहीं हो पा रही है ओवरलोडिंग की कोई कार्यवाही।
गैर जनपद बांदा के मार्का खादर के खंड ०१ गाटा संख्या ९६/२ में एसबी कैटरिंग सर्विस संचालन टीम के द्वारा मौरंग खदान में जमकर अमितताएं चल रही है , मौके पर से ओवरलोड़ मौरंग भरे वाहनों को बेरोक टोक असोथर नगर क्षेत्र से गैर जनपदों के लिए बाहर निकाला जा रहा हैं।
लगभग एक दर्जन असलहा धारियों के बल पर रामनगर कौहन पुल से लेकर असोथर के सीमा तक लोकेशन देकर रात और सैकड़ों ओवरलोड़ मौरंग भरे ट्रक और डंपरों बड़े बड़े ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों को बिना रवन्ना के निकला जा रहा हैं , जिससे नवनिर्मित करोड़ों रुपये लागत से बनी सड़के तो ध्वस्त हो ही रही हैं।
अगर कैनाल एक्ट के एरिगेशन मैनुअल ऑफ ऑर्डर के तहत बड़े भारी वाहन इन नहर पुलों से निकलना प्रतिबंधित है , कैनाल एक्ट 8 की सन 1973 की धारा 70 के अंतर्गत ग्राम संपर्क मार्ग में बने पुलों से भारी वाहनों बगैर परमिशन अनुमति के निकालना प्रतिबंधित है।_
नतीजन 10 टन की भार क्षमता वालें नहर पुलों से 70 टन के बड़े बड़े ट्रेलर और ट्रक डंपरों ओवरलोड मौरंग भर कर रात के अंधेरे में अनवरत निकल रहे हैं ।
क्या असोथर क्षेत्र में इस मनमानी ओवरलोडिंग पर रोक लगाना जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही हैं ?*