
कानपुर।।कानपुर साउथ जोन के गुजैनी थाना क्षेत्र के गुजैनी गांव का रहने वाला शातिर युवक ने पड़ोस में रहनी वाली युवती के घर जाकर की मारपीट कर अपशब्द भाषा का प्रयोग ..!
दबंग किस्म के शानू चौहान नाम के युवक के ऊपर कई थाना क्षेत्र से है अनेकों मामले दर्ज…
पीड़ित युवती के परिजनों एवं युवती द्वारा थाना पुलिस को लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गई मांग..
युवती द्वारा दिए गए लिखित शिकायत का संज्ञान लेकर थाना प्रभारी विनय तिवारी ने उक्त अराजक तत्व को किया गिरफ्तार..!
युवती द्वारा बताया गया कि मैं और मेरी मां घर पर रहते है माता जी के दुकान जाने एवं घर के बगल में शादी होने के चलते अराजक तत्व ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने एक साथी के साथ मेरे घर पर आकर मारपीट की जब मेरे द्वारा अपने बचाव के लिए आवाज दी गई तो मेरी मां और पड़ोसियों के एकत्रित होने पर उक्त शानू नाम का शातिर युवक मौके से जान से मारने की धमकीं देते हुए हो गया था फरार..
उक्त शातिर गुजैनी गांव का रहने शानू चौहान जो आय दिन क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए आय दिन लड़ाई झगड़ा कर फैलाता था दहशत का माहौल..!
थाना प्रभारी विनय तिवारी के सख्त रवैया के चलते क्षेत्र में अराजकता करने वालों की धरपकड़ के चलते मची हलचल..!