संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति जो मड़ियांव पुल के नीचे चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए खड़े है, मुखबिर बताये गये व्यक्तियों पकड़ लिया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 गोलू वाल्मीकि निवासी अकिलपुर पानी की टंकी के पास थाना अलीगंज लखनऊ,2 शुभम वाल्मीकि निवासी बसन्त विहार कालोनी नौबस्ता पुलिया थाना मड़ियांव लखनऊ,3 मोहम्मद शमीम निवासी बमॊ पेट्रोल पंप के पीछे झोपड़ पट्टी थाना मड़ियांव लखनऊ, कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,