देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।। सोहरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैतीपुर के सेमरा निवासी कौशल किशोर पुत्र स्व शिव कुमार लोधी उम्र लगभग 42 वर्ष सुबह शौच को जाते समय ट्रेन की चपेट में आने से दुर्घटना में मौत हो गई ।मृतक किसानी और मजदूरी कर जीवन यापन करता था माता सावित्री के साथ रहता था।मृतक के परिवार में पत्नी की मौत 12 वर्ष पहले हो गई थी , मृतक कौशल किशोर के कोई संतान नहीं थी मृतक की माता सावित्री व भाइयों में चंद्र किशोर व ब्रज किशोर व राज किशोर व राम किशोर व जगत किशोर बहनों में नीलम व सोनल हैं जिनकी सादी हो गई है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर शरद कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।