
ठाकुरगंज थाना प्रभारी श्रीकांत राय, लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे डालते हुए नजर आ रहे,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को, वादी वारिस के द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी, कि वह अपनी पत्नी महिला मिश्रा के साथ हरिनगर से दुबग्गा जा रहे थे, कि तभी अभियुक्तगण पेठा फैक्ट्री के पास चुपके से, उनकी वीडियो बनाते हुए खुद को पुलिस वाला बताया, दोनों को ब्लैकमेल परिजनों को वीडियो वायरल करने की जान माल की धमकी देते हुए, 4500 रुपए आधार कार्ड अन्य सामान व छीन लिया, मुखबिर की सूचना मिली कि, मूसाबाग खंडहर के पास कार से गाजे की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण 1 शकील, निवासी हाजी कॉलोनी गद्दी की बगिया थाना दुबग्गा लखनऊ,2 वीरेंद्र रावत, निवासी 41 22 सेक्टर पी वसंतकुंज योजना,3 राजू निषाद, निवासी गेट नंबर 4 सब्जी मंडी दुबग्गा,4 आरिफ, निवासी छनदुईया खेड़ा पानदरीबा हरी मस्जिद के पास थाना दुबग्गा लखनऊ, इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही हैं। थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,
