थाना नाका प्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी की कार्यवाही से अपराधि क्षेत्र छोड़ने पर हुआ मजबूर,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा,थाना नाका पुलिस ने,1 शातिर चोर रात्रि में घर का सारा सामान चोरी करने वाला, आरोपी सुहैल,नि0 पारा परशराम पुर जरवल रोड जनपद बहराइच, मुखबिर की सूचना पर, थाना चिनहट क्षेत्रांतर्गत हसन गार्डेन रोड से गिरफ्तार किया, कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया, इस क्रम (मध्य) क्षेत्र में,डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना नाका प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,