
शिवम शर्मा
उन्नाव जनपद की उप क्रीणा अधिकारी कल्पना कमल ने सराहनीय कार्य देखते हुए पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम उन्नाव में जिमनास्टिक के खिलाड़ी राज किशोर को अच्छे खेल का प्रदर्शन करने पर मैंम ने ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर देश के लिए मेडल लाने के लिए आशीर्वाद दिया है इस मौके पर स्विमिंग कोच विकास अवस्थी कनिष्ठ सहायक प्रीती खरे एवं कुशमेश कुमार एथलीट कोच मौजूद रहे।