अगर आपको होम लोन चाहिए लेकिन रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी किए जाने के बाद सभी बैंकों ने लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. हालांकि, सभी बैंकों द्वारा मुहैया कराए जाने वाले होम लोन की ब्याज दरें अलग-अलग हैं
आइए आपको बताते हैं कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट से दे रहा है होम लोन। स्त्रोत: ETIG
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आर एल एल आर 7.2%
न्यूनतम ब्याज दर6.9%
अधिकतम ब्याज दर 8.6%
बैंक ऑफ बड़ौदा आरआरएलआर6.9%
न्यूनतम ब्याज दर 6.9%
अधिकतम ब्याज दर 8.25%
पंजाब एंड सिंध बैंक आर एल एल आर 6.6%
न्यूनतम ब्याज दर 6.9%
अधिकतम ब्याज दर 7.75%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 7.2%
न्यूनतम ब्याज दर 6.8%
अधिकतम ब्याज दर 8.2%
बैंक ऑफ इंडिया
आर एल एल आर 7.25% न्यूनतम ब्याज दर 6.9% अधिकतम ब्याज दर8.6%
इसके अनुसार बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6.8 फीसदी की न्यूनतम ब्याज दरों पर सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है. जबकि अधिकतम ब्याज दरों में पंजाब एंड सिंध बैंक 7.75 फीसदी पर किफायती लोन मुहैया कर रहा है. बताते चलें कि होम लोन की ब्याज दरें, लोन के अमाउंट और उसकी अवधि के आधार पर कम-ज्यादा होती हैं तो यह कोई फिक्स दर नहीं है