देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।थाना अचलगंज पुलिस बल द्वारा एक नफर वारण्टी को किया गया गिरफ्तार।
थाना अचलगंज पर दिनांक 15.12.23 न्यायालय द्वारा परिवाद सं0 480/18 धारा 452, 323, 504, 506 भादवि में कई बार आदेशिकाएं जारी किए जाने के बाबजूद अभि० द्वारा न्यायालय के समक्ष हाजिर न होने के कारण विशेष न्यायालय सिविल जज (सी)डि०) एफटीसी उन्नाव द्वारा जारी NBW के अनुपालन में थाना अचलगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभि)/वारण्टी नरेश पुत्र कल्लू नि०ग्राम बन्दीपुरवा थाना अचलगंज उन्नाव उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा।