संवाददाता इरफान कुरैशी।।
जिला उन्नाव पंडित दीनदयाल स्टेडियम में खेले गए। क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में क़मर इक़बाल रिज़वी मैन ऑफ द मैच रहे। 26 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ जोन पुलिस ओर से क़मर इक़बाल ने धुआंधार बैटिंग कर जिला उन्नाव क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से क्वार्टर फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे। शुक्रवार को टूर्नामेंट में उन्नाव पंडित दीनदयाल स्टेडियम पर खेले गए। क्वार्टर फाइनल मैच में लखनऊ जोन पुलिस एलकेओ ने अमेठी पुलिस को दस विकेट से हराकर ट्राफी जीत लिया। लखनऊ पुलिस जोन की ओर क्वार्टर फाइनल में मैन ऑफ द मैच क़मर इक़बाल रिज़वी घोषित किया गया। टीम के कप्तान क़मर इक़बाल रिज़वी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी एलकेओ 12 ओवर 95 रन 5 विकेट गिरे और 8.4 गेंद पर अमेठी 46 रन पर ऑलआउट हो गई। वही कप्तान क़मर इक़बाल रिज़वी ने अपनी टीम को मैन ऑफ द मैच के साथ जीत का परचम लहराया।
आपको बताते चले की 26 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ जोन पुलिस एलकेओ ने पहले बल्लेबाजी एलकेओ इंद्रजीत 38 गेंद पार 43 रन कमर इकबाल रिजवी 10 गेंद 22 रन और गेंदबाजी स्पेल 2 ओवर 10 रन 3 विकेट पहले बल्लेबाजी एलकेओ 12 ओवर 95 रन 5 विकेट गिरे और 8.4 गेंद पर अमेठी पुलिस ने 46 रन पर ऑलआउट हो गई। शानदार तहर से जीत हासिल कर पूरी टीम ने खुशी का जश्न मनाया। वही क्रिकेट के विश्लेषकों ने क़मर रिजवी को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले वक्त में देश-विदेश में हिंदुस्तान टीम के लिए वर्ल्ड कप मैच खेलेंगे।