सचिन पाण्डेय
उन्नाव। नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतीपुर में युवाओं ने अमर शहीद वीरांगना ऊदादेवी पासी का शहीद दिवस मनाया।रामकुमार वर्मा ने बताया कि 16 नवम्बर 1857 की गदर में अंग्रजों से जंग लड़ते हुए शहादत पायी थी। वीरांगना ऊदादेवी पासी के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता अकेले 30 से ज्यादा अंग्रेजों को मारकर एक इतिहास लिखने का काम किया इस अवसर पर क्षेत्र से समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए जिनमें से प्रमुख रूप से मोनू रावत अखिलेश उर्फ पाशा राजू मौर्य डाक्टर शत्रोहन गौतम कुमार एडवोकेट राजकुमार मौर्य अंकुर मौर्य एडवोकेट सुनील लोधी एडवोकेट विनय यादव दीप जाटव अनिल रावत मुकेश लोधी राजेश वर्मा डी के लोधी पृथ्वी पल जुग्गीलाल भाई सहाजराम पारखी नरेश रावत संगीता रावत महक रावत सुशीला रावत सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
व नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतीपुर में युवाओं ने अमर शहीद वीरांगना ऊदादेवी पासी का शहीद दिवस मनाया।रामकुमार वर्मा ने बताया कि 16 नवम्बर 1857 की गदर में अंग्रजों से जंग लड़ते हुए शहादत पायी थी। वीरांगना ऊदादेवी पासी के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता अकेले 30 से ज्यादा अंग्रेजों को मारकर एक इतिहास लिखने का काम किया इस अवसर पर क्षेत्र से समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए जिनमें से प्रमुख रूप से मोनू रावत अखिलेश उर्फ पाशा राजू मौर्य डाक्टर शत्रोहन गौतम कुमार एडवोकेट राजकुमार मौर्य अंकुर मौर्य एडवोकेट सुनील लोधी एडवोकेट विनय यादव दीप जाटव अनिल रावत मुकेश लोधी राजेश वर्मा डी के लोधी पृथ्वी पल जुग्गीलाल भाई सहाजराम पारखी नरेश रावत संगीता रावत महक रावत सुशीला रावत सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।