संवाददाता इरफान कुरैशी
थाना प्रभारी अभिनव कुमार सिंह को थाने की कमान सौंप गई है, अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से करते नजर आ रहे हैं,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा आज थाना दुबग्गा पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त, शिवम सिंह, नि0 ग्राम कोलवा भनौरा थाना माल जनपद लखनऊ, वादी मुकदमा नीतीश वर्मा, नि0 356 एसपी सोनापुर कॉलोनी आलमनगर थाना तालकटोरा लखनऊ, बैट्री व इनवर्टर ऑनलाइन पेमेंट करने का स्क्रीनशॉट, लेकर धोखाधड़ी करना, फर्जी स्क्रीनशॉट लेकर पेमेंट करना,
इस क्रम (पूर्व) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना दुबग्गा प्रभारी निरीक्षक अभिनव कुमार सिंह, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर जिसके घर से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय की हिरासत में भेजा जा चुका है,