देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में व बीघापुर क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में उ0नि0 विमलकान्त गोयल मय हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक 10.08.2023 को समय 06.35 बजे मु0अ0सं0 140/23 धारा 2/3 यूपी गंगेस्टर एक्ट में वांछित अभि असगर पुत्र वक्शी नि0 ग्राम जमुनाखेडा मजरा कोइथर थाना दही उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष को मां पीताम्बरा गैस एजेन्सी बहद ग्राम पडरीखुर्द से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया।