संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधा बसनी लखनऊ के (पश्चिम) क्षेत्र में थाना चौक पुलिस ने 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की ।आज दिनांक ,
21,3,23, को खून खून जी ज्वेलर्स के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल को रंगदारी के रूप में 30 लाख रुपए ना देने पर जान से मारने की धमकी के संबंध में थाना चौक पर स0,65,23, धारा,386, भादवि में बनाम अज्ञात का अभियोग अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 48 घंटे में अनावरण करते हुए सर्विलेंस टीम पश्चिम एवं थाना चौक की संयुक्त टीम द्वारा घटना में शामिल 2 नफर अभियुक्तों को आज दिनांक 24,3, 23 को चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से समय 11:30 बजे गिरफ्तार अभियुक्तों से किया पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दोनों अभियुक्त जनपद सुल्तानपुर मूल निवासी है। गाजियाबाद में रहते हैं सोशल मीडिया के माध्यम से लारेन्स विश्रोई गोल्डी बराड जानकारी होने के संबंध में जानकारी होने पर इन से प्रेरित होकर नाम का इस्तेमाल करके धनु गाय का विचार पैदा हुआ। इसी क्रम में, (पश्चिम) डीसीपी एस चन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।आज थाना चौक थाना प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।