सचिन पाण्डेय
उन्नाव।शहर के मोहल्ला तालिब सराय में ए आई एम आई एम की बैठक की गई। जिसमें मुख्य रुप से कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर पवन राव अंबेडकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे डॉ पवन राव अंबेडकर ने सभी विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर आगामी चुनाव के लिए चर्चा की कि आने वाले दिनों में नगर पालिका नगर परिषद चुनाव कैसे लड़ा जाना है डॉ पवन राव अंबेडकर ने सभी से मिलकर घर-घर मजलिस का पैगाम पहुंचाने को कहां है सब लोग मिलकर सदस्यता अभियान अपने-अपने क्षेत्रों में जोर शोर से करें डॉ पवन राव अंबेडकर ने आश्वासन दिया है की हम आपके साथ हैं ए आई एम आई एम पार्टी से जुड़ने के लिए पुरवा विधानसभा से जो भाई चेयरमैन लिया सभासद का चुनाव लड़ना चाहता है वह संपर्क कर सकता है प्रोग्राम में मुख्य रूप से उन्नाव चुनाव प्रभारी लाइक हसन कानपुर चुनाव प्रभारी हाजी रबी उल्ला मंसूरी एडवोकेट नासिर कानपुर नगर अध्यक्ष उमर मारुत दिलदार गाजी उन्नाव नगर पालिका प्रत्याशी इरफान सिद्दीकी इसरार भाई शोएब भाई पुरवा से सुल्तान कुरेशी सगीर
विधान सभा पुरवा जावेद खान आदि लोग मौजूद रहे।