
आज दिनांक 18 मार्च 2023 को मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी एवं वत्स वेलफेयर फाउंडेशन मां भगवती वेलफेयर सोसाइटी से केस मति जी राखी जी रंजना जी लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र में बंगाली खेड़ा गांधीनगर एवं माती गांव में वहां के निवासियों से मिलने पहुंचे स्थितियां बहुत ही दयनीय है माती गांव के ही निवासी अमरीश जी जो समाज सेवक भी हैं के सहयोग से माती गांव के निवासियों से मिलकर उन्हें शिक्षा एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया बच्चों से बात करने से पता चला है कि वहां के प्राथमिक विद्यालयोंमे बहुत ही अब व्यवस्थाएं हैं विस्तार से बात करके पता चला शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को इमानदारी पूर्वक नहीं निभा रहे हैं वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भी स्थितियां बहुत अच्छी नहीं है मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी ने बताया इस तरह की बैठक संस्था द्वारा दोबारा जल्दी ही वहां के ग्रामीण वासियों के साथ की जाएगी संस्था का उद्देश्य है बच्चों के लिए उचित शिक्षा वहां के निवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हो किसी समाज के आगे बढ़ने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों ही महत्वपूर्ण है जबकि इस क्षेत्र में इन दोनों ही जगहो पर अब व्यवस्थाएं गैर जिम्मेदारी बताई गई है जिसकी सूचना जल्द ही दोनों विभागों के जिम्मेदार पदाधिकारियों तक पहुंचाई जाएंगी प्राथमिक विद्यालयों में कर रहे अध्यापन कार्य शिक्षकों का समय पर विद्यालय न पहुंचना सबसे बड़ी कमी बताई जा रही है
माती गांव के रहने वाले अमरीश जी का पूर्ण सहयोग रहा
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी वतस वेलफेयर फाउंडेशन से केस मति जी राखी जी मां भगवती वेलफेयर सोसाइटी से रंजना जी उपस्थित रहे ।

