संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस0 बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभिया में अपराधियों की धर पकड़ में बिजनौर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र के थाना बिजनौर के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत, आज दिनांक 26,10,22, को भदरसा से ट्यूबवेल 750 हॉर्स पावर मय साफ्ट व पुल्ली के मोटर व चारा काटने वाली मशीन का एक एक हॉर्स पावर का मोटर लगाया था जिसने रात्रि में गांव के भारत यादव पुत्र धनंजय यादव व हिमांशु यादव उर्फ शिवम यादव पुत्र रामलखन चोरी से खोलकर उठा ले गया जिस के संबंध में थाने पर मु0अ0स0,184,22, धारा,379, भादवि पंजीकृत किया। गिरफ्तार करके हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियाें ने चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। इसी क्रम में(मध्य),डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक,एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव,एसीपी विनय कुमार द्विवेदी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना बिजनौर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार,के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर के जेल भेजने की कार्रवाई की गई।