
संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।
अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज CHC के पास एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ एम्बुलेंस चालक कृष्ण को ग्रामीणों ने सरेआम पकड़कर बुरी तरह पीट दिया।
जानकारी के अनुसार, कृष्ण मरीज को छोड़कर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी एम्बुलेंस दो साइकिल सवार लड़कों से टकरा गई। मामूली टक्कर के बाद दोनों लड़के गिर पड़े, जिसके बाद उनके परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुँच गए और चालक कृष्ण की बेरहमी से पिटाई कर दी।
घटना के बाद चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घायल कृष्ण ने अजगैन कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।



