
कौशांबी। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत नगर पालिका परिषद भरवारी की अध्यक्ष कविता पासी ने कहा कि “सबका साथ, सबका विकास”
जनपद कौशाम्बी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मूल भावना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कमी जनता के लिए एक बड़ा उपहार है। इस कदम से आम जनता को राहत मिलेगी और व्यापार को नई दिशा मिलेगी।

कार्यक्रम का आयोजन चायल तहसील के मूरतगंज स्थित आज जी चिरौंजी लाल गेस्ट हाउस में किया गया, जहां भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अनुसूचित मोर्चा कौशांबी के जिलाध्यक्ष शिवमूरत उर्फ भइयन पासी, धर्मराज मौर्य, जिला अध्यक्ष काशी, जिला उपाध्यक्ष भोले शंकर, योगेश साहू और नितिन पासी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि घटाई गई जीएसटी दरें जनता के हित में ऐतिहासिक कदम हैं। इससे देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में और मजबूती से आगे बढ़ेगा। कार्यकर्ताओं ने “धन्यवाद मोदी सरकार” के नारे लगाकर उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का समापन किया।



