-आरके श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
एसडीएम मोहनलालगंज, लखनऊ के ब्रजेश वर्मा ने असहाय जरूरत मंद लोगों में किया कंबल वितरण!
शनिवार की रात में सड़क पर निकाले एसडीएम मोहनलालगंज ब्रजेश वर्मा ने असहाय – जरूरतमन्द लोगों में वितरित किया कम्बल।
क्षेत्र में गलन भरी बढ़ती ठंड को देखते हुए असहाय जरूरतमंद लोगों में एसडीएम मोहनलालगंज ब्रजेश वर्मा ने बाँटे कंबल ।
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत फत्तेखेड़ा में दिव्यांग और मंदबुद्धि को एसडीएम मोहनलालगंज ब्रजेश वर्मा ने बाँटे कंबल।
बढ़ती ठंड में क्षेत्र में चौराहो पर अलाव जलाने के लिये एसडीएम मोहनलालगंज ब्रजेश वर्मा ने सम्बन्धित को किया निर्देशित.
एसडीएम मोहनलालगंज ब्रजेश वर्मा का प्रशंसनीय कार्य ।