संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस को वादिनी मुकदमा के प्रार्थना पत्र आधार पर विपक्षी जीशान द्वारा वादिनी की पुत्री को लगभग 1 साल पहले नाबालिग थी,तब से जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने की धमकी देता था,व जीशान के पिता तौकीर द्वारा वादिनी पति व पुत्र के साथ मारपीट करना व जान से मारने की दे देना, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया, आरोपी फरार चल रहा पुलिस टीम लगातार तलाश जारी थी, मुखबिर की सूचना मिली कि आरोपी जीशान मड़ियांव पुल के पास कहीं जाने फिराक में, इस सूचना पर थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा तेज तर्रार खुद पुलिस टीम के साथ रवाना हुए, पुलिस टीम पहुंच कर घेर घार कर पुलिस हिरासत में लिया, नाम पता पूछा तो जीशान नि0 खालिदानगर शिवनगर 2 बेरी होटल थाना मड़ियांव लखनऊ, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,