थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने कहा तस्करी करने वालोें की खैर नहीं सख्त से सख्त होगी कार्यवाही,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस को गस्त के दौरान, नौबस्ता मोड़ पर मौजूद थे, चेकिंग करते हुए पहुंची तो दो व्यक्ति दिखाई दिये, दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर मागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल ने दो व्यक्तियों पकड़ लिया गया,नाम पता पूछने पर अपना नाम अब्दुल मजीद,नि0 पुरानी बाजार पचपड़ेवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर,2 रामजीत राजपूत,नि0 अस्तीरोड़ निकट राम जी का मन्दिर थाना बीकेटी लखनऊ, जिनके कब्जे से 978, ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय 20 लख रुपये लगभग, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ में अभियान चलाया है, से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,