देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना गंगाघाट दिनांक 02.07.2024 को वादिनी की मुकदमा तहरीह पर मु0अ0सं0 410/2024 धारा 74/351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम तकदीर उर्फ तकदीरा हुसैन पुत्र मकबूल हुसैन निवासी चम्पापुरवा मोहल्ला गोताखोर शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 34 वर्ष पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना धारा 64 व 4(2) पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गई। आज दिनांक 02.10.2024 को वरि०उ0नि0 श्री दिलीप कुमार प्रजापति मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त तकदीर उपरोक्त को पुराने पुल के नीचे से गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।
फतेहपुर थाना उ0नि0 रवीन्द्र नारायण चौबे मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा थाना फतेहपुर चौरासी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 266/2024 धारा- 137(2)/87/64 बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सौरभ पुत्र चन्द्रमोहन निवासी राजीव पुरम पीटीएस काली मिट्टी पीएनबी रोड थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव हाल पता कुलहा अटौरा थाना आसीवन जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष को काली मिट्टी चौराहा टैम्पो स्टैण्ड से गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।