संवाददाता लखनऊ
लखनऊ – निलमथा कामख्या कालोनी में भारतीय सर्व समाज महासभा द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ हुआ झंडा रोहण जिसमे क्षेत्र के काफी सख्य मैं भूतपूर्व सैनिक एव क्षेत्र के समाज सेवी मौजूद रहे झंडा रोहण के बाद सभी ने अपने अपने विचार-विमर्श किया और वृक्षारोपण का भी कार्य हुआ उसके बाद बैठक में संगठन के लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को संगठन के मुखिया को अवगत कराया जैसे नाली, रोड़ एव महिला सुरक्षा जैसे समस्या बताएं वही भारतीय सर्ब समाज महासभा के चेयरमैन मनोज कुमार राय ने कहा कि संगठन एक आदमी से नहीं चलता है आप लोगों के सहयोग से चलता है और आप लोग के सहयोग से बहुत से श्रेत्र में कार्य हुआ और आप लोग का सहयोग रहा तो पूरे क्षेत्र का विकास कार्य को लेकर आपके साथ हमेशा तैयार रहूंगा वही अध्यक्ष प्रकाश सिंह बिष्ट कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग संगठन में जुड़िए जिससे संगठन के सहयोग से क्षेत्र की समस्याओं को जल्दी से जल्दी दूर कराई जाए क्योंकि नेता तभी आते हैं जब उन्हें वोट की जरुरत पड़ती जीतने के बाद भूल जाते हैं हमें उनको याद दिलाना पड़ता है इसलिए संगठन में जुड़े और जोड़िए और संगठन को मजबूत कीजिए जिससे क्षेत्र समस्या दूर हो सकें वही काफी संख्या में मौजूद भारतीय सर्ब समाज विकास महासभा के लोग उपस्थित रहे जैसे कर्नल जे.पी.पाण्डेय,कैप्टन डी.सी.पाण्डेय,कैप्टन ईन्दल सिंह ,कैप्टन यू.पी.सिंह हिन्दू सैनिक संगठन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद सिंह, कुंडल सिंह, जंग बहादुर सिंह, प्रेम सागर ओझा, यशा यादव, रतन शर्मा, राम सिंह कन्याल,अवधेश सिंह, अनुज पाण्डेय,आर.वी.सिंह , प्रयाग नारायण चौधरी, महेंद्र सिंह पाठक जी ,शैलेंद्र सिंह, बृजभान सिंह,एस.पी.मिश्रा. वेद प्रकाश, अवधेश सिंह, अजय कुमार, हरेंद्र सिंह,