संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस यातायात व्यवस्था शांति व्यवस्था व्यस्त थे कि सूचना के मध्यम से ज्ञात हुआ कि,15 अगस्त के दिन व्वतत्रता दिवस के अवसर पर जिन लोगों द्वारा रोड पर खतरनाक स्टंट किया गया था, उसमें से कुछ लोग व गाड़ियां कैसर इन्स्टीट्यूट के पास खाड़ी है, इस सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर रवाना किया, मौके पर पहुंचे तो दो काली गाड़ियों के साथ तीन चार लोग खड़े थे, मौके से तेज़ी से गाड़ियों छोड़ कर फरार हो गये, मौजूद दोनों लोगों से पूछताछ करने पर, अभियुक्त ने अपना नाम 1 सत्यम शुक्ला, निवासी पूरे मंशा मिश्र अमानीगंज थाना मिल्कीपुर जनपद अयोध्या,2 अभिषेक निवासी जी 1 म0न0 77 थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ, गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता प्राप्त हुई, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा, के नेतृत्व में आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,