देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।सिकंदरपुर सिरोसी ब्लॉक के मरौंदा सूचित के पनपथा गांव में मनोज पुत्र राम किशन निषाद निवासी पनपथा थाना सफीपुर जिनकी पत्नी मायके गयी थी मनोज छप्पर से बने घर में खाना बना रहा था खाना बनाते समय सिलिंडर में आग लग गईं छप्पर में पकड़ लेने के कारण छप्पर से बना मकान जल कर राख हों गया घर में रखा 30 बोरी गेहूँ और 2 बोरी लाही और घरेलु सामान जल गया, मौके पर रात में परियर पुलिस चौकी और गाँव के लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया ऐसी घटना को सुनते ही सुबह क्षेत्रीय लेखपाल दीपचंद, और भगवान दिन एचपी गैस एजेंसी से संदीप ,मरौंदा सूचित के कोटेदार इस्लाम ने कुछ खाने के लिए राशन दिया और लेखपाल ने इंक्वारी करके अपनी रिपोर्ट लगाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया है।