सचिन पाण्डेय
उन्नाव।स्वयं सेवा समिति शुक्लागंज के संयोजक डॉ यश जी शुक्ला के तत्वाधान में एक बड़ा सा जुलूस निकालकर तेज ध्वनि प्रदूषण से गाना बजाते हुए रात में दिन में लोग बहुत परेशान रहते हैं बताते चलें कि इस समय शुक्लागंज में बैटरी रिक्शा वाले अपने रिक्शे में इतने तेज साउंड बजा कर चलते हैं कि लोगों का जीना दूभर है हर दुकानदार परेशान हैं और अगर दुकानदार कुछ कहते हैं तो सभी रिक्शा वाले मिलकर लड़ाई झगड़ा करते हैं स्वयं सेवा समिति शुक्लागंज के संयोजक डॉ जी एस शुक्ला ने दयानंद इंटर कॉलेज से लेकर थाना गंगाघाट कोतवाल को एक ज्ञापन सौंपा उसने उन्होंने बताया कि जो रिक्शे में डीजे बजाते हैं यहां तक कि स्कूल जा रहे बहने और बेटियां जो ई-रिक्शा में बैठी होती हैं उनके गंदे व फोड़ गाने सुनने को मजबूर होती है जो की एक खुली गंदी गाली से कम नहीं होती इनके साथ एक लड़का चलता है जो किनका सहयोगी होता है यह प्रशासन को आते देख गाने बंद कर देते हैं उससे उससे ज्यादा तेज आवाज में गाने बजाते हैं इसके अलावा 8 से 10 साल के बीच के बच्चे भी ऑटो रिक्शा लेकर चलते हैं किसी पैदल यात्री या मोटरसाइकिल गियर साइकिल के लोगों को टक्कर मार कर निकल जाते हैं
प्रशासन से मांग की है कि ई रिक्शा में बसते हुए गानों को मुक्ति दिलाने का भरपूर प्रयास करें।