
गोरखपुर। दिनांक 27 मई 2025 को उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर स्थित श्री राम-जानकी हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस समारोह में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं चहुंमुखी विकास की कामना की। मा. मुख्यमंत्री ने मंदिर की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे पावन स्थलों से जुड़ी आस्था ही हमारी भारतीय परंपरा और सभ्यता की आत्मा है। उन्होंने श्रद्धालुजनों से संवाद करते हुए धार्मिक स्थलों की गरिमा और स्वच्छता बनाए रखने का भी आह्वान किया। समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संतगण और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
