
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। हसनगंज विधानसभा अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान व पूर्व प्रत्याशी डॉ आंचल वर्मा के नेतृत्व में पीडीए पंचायत कार्यक्रम सेक्टर 22 न्यामत पुर बरौना के ग्राम सेमरामऊ में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगाराम गौतम व सेक्टर प्रभारी संदीप सिंह द्वारा किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता मनारा बख्श गौतम ने की कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व समाजवादी पार्टी मोहान विधान सभा प्रत्याशीआंचल वर्मा ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी की समस्या गम्भीर पीडीए ही समाज की सच्ची हितैषी पिछड़े वर्ग दलित और अल्पसंख्यक समाज को भी मिले न्याय वोट की राजनीति नहीं हो विकास की बात समाजवादी पार्टी ही सबके विकास की सच्ची हितैषी समाज वादी पार्टी ने किसी के साथ भेद भाव नहीं किया।साथ ही सेक्टर 31 अजगैन के ग्राम अजगैन में नईम खान उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा व ओम प्रकाश लोधी बूथ प्रभारी द्वारा सफल आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रद्धेय बदलू गौतम ने की कार्यक्रम में मुख्य रूप से नि. राष्ट्रीय सचिव छात्रसभा राहुल यादव, जिला सचिव शिवसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष संदीप सुभाष सविता बूथ अध्यक्ष, मुकेश चौहान कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतराम यादव ने किया, राम लखन मौर्या, लेखराम गौतम बब्लू गौतम, बृजमोहन गौतम मंशाराम रावत, राजकरण गौतम पूर्व प्रधान, श्रीराम मास्टर, राजनरायन व जुगीलाल रावत, रामनारायण रावत , अकील खान, सुरेन्द्र सिंह जोनल प्रभारी बाबू लाल लोधी, छेदी गौतम विजय गौतम व सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।